लुधियाना में कोठी में काम करने वाली महिला की मौत:गले पर रस्सी और तेजधार हथियार के निशान, भाई ने लगाया हत्या का आरोप
- Admin Admin
- May 08, 2025
लुधियाना के फिरोजपुर रोड स्थित राजौरी गार्डन कालोनी में एक कोठी में काम करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 40 वर्षीय रेनू के रूप में हुई है। रेनू पिछले पांच सालों से इस कोठी में बतौर सफाई कर्मचारी काम कर रही थी। उसके भाई विपन कुमार को फोन पर सूचना मिली कि उसकी बहन को होश नहीं आ रहा है। वह जब मौके पर पहुंचा तो उसने बहन को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रेनू को मृत घोषित कर दिया। मृतका के गले पर रस्सी और तेजधार हथियार के निशान मिले हैं। इस आधार पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया। सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



