पठानकोट के गांव में सड़क पर शव का अंतिम संस्कार:रावी नदी में आई बाढ़ में बहा, ग्रामीण बोले- प्रशासन से कई बार कर चुके मांग

पठानकोट के माधोपुर गांव में श्मशान घाट न होने के कारण ग्रामीणों को शव का अंतिम संस्कार सड़कों पर करना पड़ रहा है। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों में सरकार और प्रशासन के प्रति नाराजगी है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रावी दरिया में आई बाढ़ के कारण पुराना श्मशान घाट पानी के तेज बहाव में बह गया था। बाढ़ को कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक इसका पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। देखिए फोटो... श्मशान घाट की ओर नहीं प्रशासन का ध्यान ग्रामीणों के अनुसार, यह श्मशान घाट तीन पंचायतों के लोगों द्वारा अपने मृतक परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए उपयोग किया जाता था। उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ से नहर और पार्क को भी नुकसान हुआ था, जिनका काम पूरा हो चुका है, लेकिन श्मशान घाट की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द श्मशान घाट का निर्माण कराने की मांग की है, ताकि मृतकों का अंतिम संस्कार पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न किया जा सके।

   

सम्बंधित खबर