नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सरकार पर हमला, महंगाई, स्वास्थ्य व्यवस्था और नेगी मामले को लेकर उठाए सवाल
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

शिमला, 08 अप्रैल (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार काे राज्य सरकार की नीतियों और उनके तर्कों पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की स्थिति अब हास्यास्पद हो गई है और जनता पर महंगाई का बोझ डालने के नाम पर सरकार जो तर्क दे रही है, वह और भी अधिक निरर्थक है।
ठाकुर ने कहा कि बसों का किराया ₹5 से बढ़ाकर ₹10 करने के निर्णय पर सरकार कह रही है कि छुट्टे पैसों की समस्या को हल करने के लिए यह फैसला लिया गया है, जो कि पूरी तरह से हास्यास्पद है। इसके अलावा अस्पतालों में पर्ची के नाम पर ₹10 शुल्क लेने के निर्णय पर भी उन्होंने आलोचना की और कहा सरकार कह रही है कि लोग अपनी पर्चियां खो देते हैं, इसलिए यह शुल्क लिया जा रहा है। क्या यह उचित है? क्या हर समस्या का समाधान ऐसी अजीबो-गरीब तर्कों से ही दिया जाएगा?
उन्होंने कहा कि क्या यह सरकार का तरीका है जनता को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित करने का ? क्या यही सरकार का उद्देश्य है?
नेता प्रतिपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है। सरकार दिन-प्रतिदिन झूठ बोलकर लोगों को बरगला रही है।
वहीं, शिमला के विमल नेगी की संदिग्ध मृत्यु मामले में चल रही पुलिस जांच पर भी ठाकुर ने गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि परिजनों ने जांच पर आरोप लगाए हैं और सीबीआई जांच की मांग की है, लेकिन सरकार इस पर कार्रवाई करने में असफल रही है। ठाकुर ने सवाल किया कि क्या सरकार मामले की जांच इसलिए सीबीआई को नहीं सौंप रही है, क्योंकि इससे किसी को बचाने का प्रयास हो रहा है?
जयराम ठाकुर ने दिल्ली में आयोजित भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान समारोह में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहेब की भूमिका को संविधान निर्माण में अविस्मरणीय बताया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस ने कभी बाबा साहेब के योगदान को महत्व नहीं दिया और उनके योगदान को बार-बार नजरअंदाज किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला