कैथल:जर्मनी भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

कैथल, 17 अप्रैल (हि.स.)। विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर आमजन से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव भाणा निवासी रजत के रूप मेंं हुई है। गांव भाणा निवासी गुरमीत की शिकायत अनुसार वह 12वीं पास है और विदेश जाना चाहता था। इसी साल जनवरी महीने में उसके पिता की मुलाकात भाणा निवासी सुरेंद्र कुमार के साथ हुई। सुरेंद्र ने कहा कि मेरा बेटा रजत जर्मनी रहता है, अगर आप अपने बेटे गुरमीत को जर्मनी भेजना चाहते हैं तो मैं अपने बेटे से बात करके भिजवा दूंगा। कुछ दिन बाद सुरेंद्र अपने पत्नी प्रवीन के साथ घर पहुंचा और कहा कि रजत से बात हो गई है, वह गुरमीत को जर्मनी का वीजा लगवा देगा।
आरोपियों ने वीजा लगवाने के 15 लाख रुपये मांगे। उन्हें पूरे यकीन दिलवाया कि 15 लाख रुपए में जर्मनी का वर्क वीजा लगवा देंगे। उन्होंने 13 लाख रुपए व कागजात आरोपियों को दे दिए। आठ अप्रैल को रजत ने जर्मनी का वीजा व दुबई की टिकट उनके घर भिजवा दी। वह उसी दिन रवाना हो गया। रजत ने दुबई के एक होटल में उसके रुकने का प्रबंध किया हुआ था। इस दौरान आरोपी मोबाइल पर उसके संपर्क में रहा।
कई दिन होटल में रुकने के बाद रजत ने अपने माता-पिता को दो लाख रुपये और देने की बात कही तो उसने परिवार से बात करके दो लाख रुपए भिजवा दिए। इसके बाद आरोपी ने उसके फोन उठाने बंद कर दिए। आरोपी के माता-पिता ने भी कोई बात नहीं सुनी। गांव में पंचायत हुई तो आरोपियों ने रुपए देने की बात कही, लेकिन फिर टाल-मटोल करने लगे। धमकी दी कि रुपए वापस मांगे तो गुरमीत को दुबई में ही मरवा देंगे। वह किसी तरह भारत वापस लौटा। यहां आने पर पता चला कि जर्मनी का नकली वर्क वीजा मोबाइल पर भेजा था। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज कर लिया गया। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी का न्यायालय से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा