गलत इलाज से जच्चा की मौत, परिजनों ने निजी अस्पताल में की तोड़फोड़

मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में झोलाछाप के गलत इलाज से रविवार तड़के महिला की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा काटते हुए निजी अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। मृतका के परिजनोें की ओर से अस्पताल संचालक के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। बताया जा रहा है कि महिला की मौत से नाराज परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर आज थाना पाकबड़ा गए थे, कोई कार्रवाई नहीं होती देख लोगों ने वहां भी हंगामा किया था, जिसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत करवाया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने के लिए भी पुलिस से गुहार लगाई।

पाकबड़ा के वार्ड संख्या एक सैनी की मढैया मोहल्ला निवासी संजीव सैनी की पत्नी रजनी देवी (23 वर्ष) गर्भवती थी। संजीव सैनी ने बताया कि रजनी को करीब 22 दिन पहले पाकबड़ा के बड़ा मंदिर मोहल्ले में संचालित होने वाले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके ऑपरेशन से एक बच्ची पैदा हुई थी। पति संजीव कुमार ने आगे बताया कि झोलाछाप की पत्नी भी इसी अस्पताल में काम करती है। उसी ने ऑपरेशन को किया था। ऑपरेशन के बाद रजनी की हालत खराब हो गई थी। तभी से उसका यहीं उपचार चल रहा था। रविवार सुबह लगभग 4 बजे रजनी की मौत हो गई थी, यह बात हमसे छिपाई गई थी। इसके बाद आरोपित डाक्टर ने रजनी को बड़़े अस्पताल में दिखाने के लिए कहा। हम उसे जिंदा मानकर मल्टी सिटी हाॅस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत बताया था। इसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर वापस झोलाछाप के अस्पताल पर पहुंचे और हंगामा काटा। हंगामा करने वाले कुछ लोगों ने अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगे शीशे तोड़ दिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों से थाने में आने के लिए कहा। थाने में परिजनों ने पुलिस को तहरीर दे दी,लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर गुस्साए परिजनों ने थाना में भी हंगामा शुरू कर दिया।

वहीं आरोपित झोलाछाप चिकित्सक का कहना है कि रजनी उसके यहां इलाज के दौरान महिला ठीक थी। उसकी मौत दूसरी जगह हुई है। थाना पाकबड़ा प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों से मामले की तहरीर ले ली गई है। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर