श्रद्धालुओं की सुरक्षा,सुविधा,समन्वय व अंतरराज्यीय अपराधियों पर रखें नजर : एडीजी आलोक कुमार सिंह

महाकुंभ -2025 को लेकर सीमावर्ती 11 जिलों के अधिकारियों ने किया मंथन

झांसी, 4 जनवरी (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक कुमार सिंह, द्वारा झांसी के नवीन आयुक्त सभागार में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत अन्तर्राज्यीय सीमा समन्वय बैठक ली गई। जिसमें जनपद झांसी के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी एवं उप्र-मप्र के सीमावर्ती 11 जनपदों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ यातायात, सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। गोष्ठी के दौरान विभिन्न दिशा-निर्देश दिए गए। महाकुम्भ में सम्मिलित होने के लिए भारी संख्या में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सेवा एवं सुविधा के दृष्टिगत अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर दोनों राज्यों के पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित कर बैरियर लगाकर राउण्ड द क्लॉक ड्यूटी लगाये जाने तथा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।

दोनों राज्यों के सीमावर्ती जनपदों में सक्रिय अपराधी, पुरस्कार घोषित, अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों के कारोबारी, अवैध गोला-बारूद में संलिप्त अपराधी एवं अपराधियों पर आपसी समन्वय से प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही साथ ऐसे अपराधी जो एक राज्य में अपराध कारित कर दूसरे राज्य में शरण लेते हैं, उन्हे चिन्हित कर आपसी समन्वय से उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद झाँसी से प्रयागराज हेतु कुम्भ मेला के सम्बन्ध में विशेष रुप से संचालित होने वाली बसों, ट्रेनों आदि का विवरण जनसामान्य तक पहुंचाने हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया। सोशल मीडिया के समस्त प्लेटफार्मों की प्रतिदिन 24 घंटे मॉनीटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

बैठक के बाद मीडिया से ट्रेनों और बसों में यात्रियों के लिए की गयी सुविधाओं पर उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी है कि रेलवे स्टेशनों पर इस दौरान कड़ी चेकिंग और ट्रेनों के भीतर भी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जायेगी। राज्य सोशल मीडिया की सभी जनपदों में मौजूद इकाईयों को सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं। अगर कोई भ्रामक सूचना फैलायी जाती है तो उसकी आईडी को ट्रैक करते हुए उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। ट्रेनों को डीरेल करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ाई से नजर रखने के लिए रेलवे लाइनों के आसपास के चिंहित गांवों में सघन पेट्रोलिंग और स्थानीय लोगों से सहयोग के साथ आपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के आदेश विस्तार से दिये गये हैं।

महाकुंभ में जाने वाले दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को लेकर किये गये विशेष इंतजामों के सवाल का जवाब देते हुए मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने बताया कि झांसी मंडल से जाने वाले वाले श्रद्धालुओं के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर फैसिलिटेशन सेंटरों की व्यवस्था की गयी है, जहां उन्हें यह जानकारी दी जायेगी कि वह किन तैयारियों के साथ महाकुंभ के जाए। इसके अलावा बस स्टैंड पर होल्डिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी, टॉयलेट्स की साफ सफाई की व्यवस्था की जायेगी।

श्रद्धालुओं की मदद के लिए स्वयंसेवकों की भी नियुक्ति की जायेगी जिससे उन्हें कोई दिक्कत का सामना इन माध्यमों से यात्रा के दौरान न करना पड़े। झांसी मंडल से एक रिंग रेल सेवा शुरू की गयी है जो मंडल से होते हुए चित्रकूट से इलाहबाद तक जायेगी। यह पूरी ट्रेन अनारक्षित होगी और सप्ताह में पांच दिन चलेगी। इसके अलावा शनिवार और रविवार को दो आरक्षित ट्रेनें चलेंगी। ट्रेनों में सुरक्षा के लिए जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मिलकर काम करेंगी।

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा पुलिस लाइन झाँसी स्थित सभागार एवं सैनिक सम्मेलन कक्ष के सौन्दरीयकरण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी व पुलिस उपमहानिरीक्षक-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी के साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर