कैथल:जिला स्तरीय स्कूल सौंदर्यकरण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

कैथल, 15 अप्रैल (हि.स.)। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने बताया कि जिला स्तरीय स्कूल सौंदर्यकरण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अंतर्गत गुहला खंड का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महमदपुर तथा पूंडरी खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करोड़ा,उच्च विद्यालय में पूंडरी खंड के राजकीय उच्च विद्यालय मुन्नारेहड़ी, माध्यमिक विद्यालय में कैथल खंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय फ्रांसवाला, प्राथमिक विद्यालय में पूंडरी खंड के राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय रसीना शामिल हुए।

एडीसी ने बताया कि सबसे पहले खंड स्तर पर स्कूल सौंदर्यकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें जिला के 22 स्कूल चयनित हुए थे। इसके बाद खण्ड स्तर पर चयनित हुए स्कूलों को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस कमेटी में अतिरिक्त उपायुक्त अध्यक्ष व जिला वन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल थे। निरीक्षण के दौरान स्कूल में सफाई व्यवस्था, शौचालय की सफाई, मिड डे मील, रिकार्ड व्यवस्थित आदि आंकलन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर