पुणे के विश्रांतवाड़ी में बम में इस्तेमाल होने वाला जिलेटिन और तार मिलने से दहशत
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
मुंबई, 26 नवंबर (हि.स.)। पुणे के टिंगरेनगर के विश्रांतवाड़ी में विद्यानगर गली नंबर 8 में साईकृपा लॉज के पास बुधवार को सुबह बम में इस्तेमाल होने वाला जिलेटिन और तार मिलने इलाके में दहशत फैल गई है। इविश्रांतवाड़ी पुलिस ने जिलेटिन और तार को जब्त करके दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को शांति बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की है।
इस घटना की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक विलास माने ने बताया कि जब विद्यानगर आरोग्य कोठी के सफाईकर्मी टिंगरेनगर में सफाई कर रहे थे, तो एक खाली प्लॉट के गेट के पास सड़क पर एक बोरा रखा देखा गया। उस बोरे में पत्थर तोड़ने में इस्तेमाल होने वाला जिलेटिन और तार था। इससे स्थानीय नागरिकों में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया और बोरे में रखा जिलेटिन और तार बरामद कर लिया है। बरामद बोरे की तलाशी में 138 जिलेटिन की छड़ें और 135 डेटोनेटर के तार मिले, जिनकी कुल कीमत 10,920 रुपये है।
इस मामले में राहुल सुदाम वाजे और किसन धनवटे के खिलाफ लापरवाही से खतरनाक सामान रखने का मामला दर्ज किया गया है। विश्रांतवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मंगेश हांडे ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध सामान मिले, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



