जोधपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय बेरोजग़ारी दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस जोधपुर देहात ने आज चाय-पकौड़ा बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन राजीव गांधी सर्किल नई सडक़ पर जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया के नेतृत्व में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि करोड़ों शिक्षित युवा बेरोजग़ारी की मार झेल रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनकी समस्याओं को हल करने की बजाय रोजग़ार के नाम पर खोखले वादे और जुमले देती रही है। युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा मज़ाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सडक़ पर चाय-पकौड़े बनाकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया और सरकार से रोजगार की गारंटी देने, रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती निकालने तथा युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की मांग उठाई। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने शीघ्र ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा। इस दौरान दानिश फौजदार, प्रदेश महासचिव शाबाज खान, असलम खान, अरशद चौहान, पूर्ण प्रकाश मेघवाल, गौरव गहलोत, फरीद खान, राकेश गारू, विनय आर्य, मोहन लीलावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



