रेंज पुलिस का ऑपरेशन सैंडी : गर्लफ्रेंड की सूचना पर पकड़ा गया 40 हजार का इनामी अंतरराज्यीय तस्कर

जोधपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। जोधपुर संभाग की साइक्लोनर टीम ने 40 हजार रुपये के एक इनामी अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई ऑपरेशन सैण्डी के तहत की गई। आरोपित एमडी तस्करी का बड़ा सूत्रधार है। वह गर्लफ्रेंड के चक्कर में पकड़ा गया।

जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सैण्डी चलाकर मादक द्रव्यों में खास एमडी तस्करी के महत्वपूर्ण सूत्रधार विश्नोइयों का वास कोसाणा पुलिस थाना पीपाड़ निवासी दिनेश पुत्र महिराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। वह एक वर्ष से फरार था और रेंज के दो जिलों जोधपुर ग्रामीण एवं पाली में वांछित चल रहा था। दिनेश की गिरफ्तारी पर रेंज स्तर पर 40 हजार रुपए का इनमा रखा गया था। उसे जोधपुर शहर के रिंग रोड के आसपास से नाटकीय तरीके से पीछा कर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि दिनेश के नाम के शब्दों को उलट पुलट कर सैण्डी नाम बनाया और उसके नाम पर ही उसे गिरफ्तार करने का ऑपरेशन चलाया।

पिता ट्रक व्यवसायी , जल्द रुपए अमीर बनने का लालच

बचपन से ही महत्वकांशी दिनेश पिता के छोटे से ट्रक व्यवसाय से अपने सपने पूरे होते देख नहीं पा रहा था। बड़े भाई को खूब पढ़ाई के बावजूद भी नौकरी न लगते देख एवं कृषि व्यवसाय में कार्य करते देख दिनेश का मन पढ़ाई से उभर गया एवं बीए दूसरे वर्ष में ही पढ़ाई छोड जल्द पैसे कमाने की जुगत में लग गया। अपने ही गांव के कुख्यात तस्कर रामनिवास कोसाणा की संगत में आ गया। बड़े भाई के मोरबी गुजरात के ट्रक व्यवसाय, पिता का धंधा, कुख्यात संगती सब मिलकर गुजरात से राजस्थान तक एमडी तस्करी का नेटवर्क बिछा दिया गया।

पैसे आने पर मौज शौक हावी हुआ :

रुपए आने पर उसे बड़ी गाडिय़ों का शौक एवं गर्लफ्रेंड का चस्का भी लग गया। पिछले साल अचानक एक के बाद एक तीन बड़े एमडी की मात्रा जोधपुर ग्रामीण एवं पाली में पकडे जाने के बाद दिनेश पुलिस की नजरों में आ गया। पुलिस से बचने की जुगत में दिनेश भागकर मोरबी भाग गया तथा वहीं से धंधा पुन: स्थापित करने का प्रयास करने लगा। गैंग के साथियों के पढाए पाठ के अनुसार मोबाइल का प्रयोग तो बिलकुल छोड़ दिया था लेकिन गर्लफ्रेंड का चक्कर नहीं छूट पाया। गर्लफ्रेंड के मोह में बार-बार चुपके-चुपके जोधपुर आता रहा और महंगी गाडियों में उसे घुमाकर महंगे उपहार दिए। एक के बाद एक कई गर्लफ्रेंड बनाई लेकिन पुरानी वाली को छोड़ नहीं पाया।

महिला मित्र ने दिया पुलिस का साथ

दिनेश के आपराधिक धंधे खुलासा होते देख, खुद में रूचि कम और बाकियों में बढ़ते लगाव को देख पुरानी गर्लफ्रेंड ने पुलिस का साथ दिया। गर्लफ्रेंड ने स्वयं साइक्लोनर सेल से संपर्क साधा एवं दिनेश की पल-पल की सूचना देना शुरू किया। पिछले महीने गर्लफ्रेंड की सूचना पर विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश उसे पकड़ने पुलिस गई लेकिन दादी की स्वर्गवास की सूचना पाकर दिनेश वहां से रवाना हो चुका था। जोधपुर आकर क्रियाकर्म से निवृत होकर दिनेश ने पुन: गर्लफ्रेंड से सम्पर्क साधा। सम्पर्क साधते ही गर्लफ्रेंड की सूचना पर साइक्लोनर टीम ने जाल बिछाया। सटीक सूचना पर गर्लफ्रेंड के घर महंगी गाड़ी में जाते समय चारों तरफ से घेरकर टीम ने दिनेश को दबोच लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर