जोधपुर की फिजा में बिखरा रिफ का संगीत : बाल मेला व लोक कलाकारों से हुआ कार्यक्रम का आगाज
- Admin Admin
- Oct 16, 2024
जोधपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। लोक संगीत और कलाकारों को समर्पित राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (जोधपुर रिफ) का 17वां संस्करण बुधवार से शुरू हो गयाा। रिफ का आगाज आज सुबह वीर दुर्गादास मेमोरियल पार्क मसूरिया पहाड़ी पर बाल मेला व लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ किया गया। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय रिफ में देश-विदेश के करीब 280 कलाकार प्रस्तुति देंगे।
वीर दुर्गादास मेमोरियल पार्क मसूरिया पहाड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने बेहतरीन लोक नृत्य के साथ बहुरूपिया शैली, घूमर, पाबूजी की फड़, कच्छी घोड़ी, छतर कोटला व चंग की थाप पर नृत्य का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में जोधपुर के विभिन्न स्कूली बच्चों ने भाग लिया। जोधपुर रिफ महोत्सव के निदेशक दिव्य भाटिया ने बताया कि फेस्टिवल में विश्व के कई नामचीन संगीतकार व कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। फेस्टिवल का समापन बीस अक्टूबर को होगा। इस पांच दिन के संगीत महोत्सव में शहरवासी व अन्य लोग ना केवल विश्व स्तरीय संगीत सुन पाएंगे बल्कि जड़ों को भी समझ पाएंगे। इस बार नई पीढ़ी के साथ ही रोमांचक ओर नवीन शैली का आदान-प्रदान ख्याति प्राप्त और स्थानीय कलाकार करेंगे।
शरद पूर्णिमा की चांदनी में बिखरेगा स्वर लहरियों का जादू
महोत्सव निदेशक दिव्य भाटिया ने बताया कि इस बार 280 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे। यहां राजस्थानी लोक संगीत कलाकारों के साथ अंतरराष्ट्रीय कलाकार जुगलबंदी करते नजर आएंगे। शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में देश-विदेश के लोक कलाकारों की स्वर लहरियों का जादू बिखरेगा। रिफ में देशी-विदेशी पर्यटकों व शहरवासियों को सुरीले संगीत की धुनों के साथ ही शरद पूर्णिमा की चांदनी से सराबोर मेहरानगढ़ की सजावट देखने को मिलेगी। महोत्सव में विदेशी कलाकारों में फ्रांसीसी कलाकार एरिक माउक्वेट, मारवाड़ के मांगणियार, केरल के कुटियाट्टम वादक कपिला वेणु, नॉर्वे के गायक गब्बा, गीतकार सोना महापात्रा, एस्टोनिया के पुउलुप, अनुजा जोकरकर, मेहरदीन खान लंगा, गायक बरनाली चट्टोपाध्याय, सुमित्रा दास गोस्वामी, हैदराबाद के वारसी ब्रदर्स और कालूराम बामनिया जैसे कलाकार प्रदर्शन करेंगे। इस बार तीन थिएटर की प्रस्तुति भी होगी, जिसमें तारिणी त्रिपाठी की ओर से कथक प्रतिपादक में कुटियाट्टम, दिलीप भट्ट की ओर से जयपुर तमाशा में पावकथकली और अदिति भावत की ओर से लावणी शैली में प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह मॉरीशस के एमलिन मारीमुतु अपने मल्टी-इंस्ट्रूमेंट से अफ्रीका के मालागासी और भारतीय कलाकारों संग प्रस्तुति देंगेे। अमेरिकी व जिबाब्वे के लुईस हलांगा, दक्षिण कोरिया के ग्रे बाय सिल्वर, सिंधी सारंगी पर आगा खान, असिन खान लंगा और दिलशाद खान सहित एकेएमए स्पेशल मेंशन कलाकार स्वदेशी लोकगीत, आधुनिक जैज और नए युग के वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश