राजधानी जयपुर में रविवार को छाएगा राम जन्मोत्सव का उल्लास

जयपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध छोटी काशी जयपुर में मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रविवार को मनाया जाएगा। जयपुर के सभी राम व हनुमान मंदिरों में जन्मोत्सव का उल्लास छाया रहेगा और कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य आयोजन ठिकाना प्राचीन मंदिर श्री रामचन्द्र जी में मनाया जाएगा। जहां मंदिर में शहर के अनेक क्षेत्रो से पदयात्राए भी आएँगी।

महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि श्रीराम का जन्मोत्सव के दौरान प्राचीन मंदिर श्रीराम चन्द्र जी को नंगाड़ों की थाप पर मंगला आरती होगी और फिर ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा। जिसमे 500 किलो दूध में इत्र, गुलाब, केशर एवं केवड़ा इत्यादि मिश्रित किये जाएंगे। षष्टेश पूजन के बाद अभिषेक शुरू होगा। जिसमे घी दूध, गुलाबजल चन्दन, केवड़ा, केशर, एवं मोगरा आदि सुगन्धित जल से श्री ठाकुर जी महाराज को स्नान सराया जाएगा। इसके बाद रत्नों व आभूषणों से राघवेन्द्र सरकार का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। इसके बाद श्री राम दरबार को रत्नजड़ित जरदोजी पोशाक धारण करवाई जायेगी और हीरे मोती, पन्ना माणक, नीलम एवं सोना चांदी के विशेष रजवाड़ी आभूषण पहनाये जाएंगे। दिनभर मंदिर में जन्म के बधाई गानों की रसधार बहेगी।

मंदिर प्रांगण स्थित श्री गुलाबेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सतरंगी फूलों की विशेष झांकी सजाई जायेगी। दोपहर बाद बैंड वादन व नगाड़ों के साथ श्री रामलला की जन्म आरती होगी । इस सी दिन दोपहर बाद श्री राम लला की जन्म आरती होगी तथा सांय 7 बजे 101 हवाइयों की गर्जना के साथ महाआरती का कार्यक्रम होगा। जिसमे हजारों महिलायें एक साथ श्री ठाकुरजी की आरती करेंगी। वहीं महाआरती के लिए राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े , मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य विधायक और मंत्री एवं संत महंत एक साथ आरती करेंगे। इसके बाद पंचामृत पंजीरी प्रसाद के रूप में लोगों को बांटी जाएगी और साथ ही 51 किलो मावे एवं मेवे का राम जन्म केक भी काटा जाएगा। शोभायात्रा रात्रि 10 बजे मंदिर पहुंचेगी। जहां सरकार स्वरूपों की आरती कर स्वागत किया जाएगा । रात्रि शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने पर 1100 दीपों से महाआरती की जाएगी। उसके पश्चात हर्षोल्लास के साथ श्री रामकृष्ण जन्म समिति की तरफ से बधाई गान होगा। अगले दिन सोमवार को मंदिर समाज की ओर से बधाई महोत्सव का आयोजन होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर