हरिद्वार, 4 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के आह्वान पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज पेंटागन माल में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखी।
इस मौके पर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि वह फिल्म के निर्माता को धन्यवाद करते हैं कि लगभग 22 वर्षों बाद देश में घटी एक सच्ची घटना का सच देश की जनता के सामने दिखाने का प्रयास किया गया। ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए।
लोगों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
फिल्म देखने वालों में विकास तिवारी प्रतिनिधि राजकुमार अरोड़ा ललित नायर तरुण नैय्यर हीरा सिंह बिष्ट अनिरुद्ध भाटी अनिल मिश्रा सुमित चौधरी अनिल वशिष्ठ दीपक टंडन डॉक्टर विशाल गर्ग पारूल चौहान शाहिद सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला