संराहा में शुरू हुई दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
नाहन, 21 नवंबर (हि.स.)। हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आज संराहा में शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एस.डी.एम. पच्छाद प्रियंका चंद्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर एस.डी.एम. पच्छाद ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए खेलों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह मानसिक स्थिति को भी सशक्त बनाता है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएं और नशे से दूर रहकर सकारात्मक दिशा में अपना योगदान दें।
हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के अध्यक्ष और संस्थापक अभिषेक कोंडल ने बताया कि इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31,000 रुपये के साथ चमचमाती ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को 21,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता ओपन है और प्रदेश भर से कोई भी खिलाड़ी इसमें भाग ले सकता है। उन्होंने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य है कि हर युवा खेलों से जुड़े और नशे से दूर रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर