कैथल जिले में अब तक 18 हजार 360 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

कैथल, 11 अप्रैल (हि.स.)। डीसी प्रीति ने बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा गत दिवस तक कुल 18 हजार 360 मीट्रिक टन (एमटी) गेहूं की खरीद गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा तीन हजार 218 मीट्रिक टन गेहूं, हैफेड द्वारा 14 हजार 584 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउस द्वारा 558 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। जिला उपायुक्त ने शुक्रवार को बताया कि अरनोली मंडी में 887 एमटी, बाउपुर मंडी में 137 एमटी, चीका मंडी में आठ हजार 266 एमटी, कैथल पुरानी मंडी में 202 एमटी, कैथल नई मंडी में चार 514 एमटी तथा कैथल अतिरिक्त अनाज मंडी में तीन हजार 831 एमटी, राजौंद मंडी में 140 एमटी, सांघन 132 एमटी, सीवन मंडी में 251 एमटी गेहूं खरीद की गई। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि मंडी में अपनी फसल को पूरी तरह से सुखाकर लाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर