
कैथल, 12 अप्रैल (हि.स.)। कैथल जिला में अभी तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा अब तक कुल 42 हजार 160 मीट्रिक टन (एमटी) गेहूं की खरीद की गई है। जिला उपायुक्त प्रीति ने शनिवार को जारी जानकारी में बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 14 हजार 471 मीट्रिक टन गेहूं, हैफेड द्वारा 22 हजार 850 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउस द्वारा चार हजार 839 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि अगोंध मंडी में 570 एमटी, अरनोली मंडी में 1593 एमटी, बलबेड़ा मंडी में 267 एमटी, बाउपुर मंडी में 281 एमटी, भागल मंडी में 1553 एमटी, चीका मंडी में 15 हजार 543 एमटी, कैलरम में 60 एमटी, कैथल पुरानी मंडी में 358 एमटी, कैथल नई मंडी में चार हजार 724 एमटी तथा कैथल अतिरिक्त अनाज मंडी में छह हजार 108 एमटी, कलायत दो हजार 275 एमटी, कमहेड़ी 234 एमटी, पाई में दो हजार 684 एमटी, राजौंद मंडी में 1360 एमटी, रामथली 2310 एमटी, रसीना 147 एमटी, सांघन 132 एमटी, सीवन मंडी में 1961 एमटी गेहूं खरीद की गई। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि मंडी में अपनी फसल को पूरी तरह से सुखाकर लाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा