जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगित में छह ने जीता  स्वर्ण पदक

मुरादाबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। सोनकपुर स्टेडियम मुरादाबाद में जिला कराटे एसोसिएशन, जिला ओलंपिक संघ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयुक्त समन्वय से जिला स्तर की कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कर्मिष्ठ ज्ञानी, वाणी पांडे, वेदनशी, यतिष्का शर्मा, राघव गुलाटी, अनाज तेजा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक के संयुक्त सचिव डॉ. अजय पाठक एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद्र यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया। जिला कराटे एसोसिएशन कराटे सचिव आशय वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

सचिव आशय वर्मा ने बताया कि बालिका वर्ग में आयु वर्ग 7 साल से कम एवं 20 किलो से कम में कर्मिष्ठ ज्ञानी को स्वर्ण पदक, अनंत टंडन रजत पदक और मन फातिमा करे कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 8 साल से कम एवं 35 किलो से कम कैटेगरी में वाणी पांडे ने स्वर्ण पदक, सिंधी चौहान ने रजत पदक प्राप्त किया। 10 साल से कम एवं 35 किलो से कम केटेगरी में वेदनशी ने स्वर्ण पदक, काव्या ने रजत एवं अनिका तेजा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 11 साल से कम एवं 45 किलो से कम केटेगरी में यतिष्का शर्मा ने स्वर्ण पदक रोजम खान ने रजत पदक प्राप्त किया।

इसके अलावा बालक वर्ग में 8 साल से कम एवं 30 किलो से कम केटेगरी में राघव गुलाटी ने स्वर्ण पदक, करणवीर जैन ने रजत, एवं सक्षम अग्रवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 9 साल से कम और 35 किलो से ज्यादा केटेगरी में अनाज तेजा ने स्वर्ण पदक एवं राघव रजत पदक प्राप्त किया। इस मौके पर ऑफिशियल मैं शिवम् कुमार , इंफ्रा, विनीत कुमार, प्रेम कुमार, अवनी कुमार पांडे, अजय कुमार वर्मा, रूपेंद्र कुमार पथिक, राहिल गुलाटी, नीरू नागर, भावना गुलाटी, ज्योति शर्मा उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर