खेत से सामान चोरी के दो मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार

कैथल, 12 अप्रैल (हि.स.)। खेत से तार व अन्य सामान चोरी करने के दो मामलों में पुलिस ने आरोपी गांव फरल निवासी रोशन, राजपाल व सोनू को गिरफ्तार किया है।गांव मानस निवासी रामफल की शिकायत अनुसार 24 फरवरी की रात उसके खेत के कोठे से अज्ञात व्यक्ति स्टार्टर, ग्रिप्स 20 फुट लंबी तार व अन्य सामान चोरी करके ले गए थे। दूसरे मामले में गांव अटैला निवासी कली राम की शिकायत अनुसार 24 फरवरी की रात उसके खेत के कोठे से 20 फुट लंबी केबल, स्टार्टर व छत का पंखा चोरी हो गया था। जिस बारे थाना सदर में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। सभी आरोपी इससे पूर्व किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद थे, जिनकी उक्त मामलों में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। व्यापक पूछताछ के उपरांत सभी आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर