शेयर मार्केट में नौकरी दिलाने के नाम पर अपहरण कर लूटपाट करने वाले गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 06, 2025

जयपुर, 6 मई (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने सिंधी कैंप थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में नौकरी दिलाने के नाम पर अपहरण कर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को धर-दबोचा है। जिसमें एक सदर थाना हिस्ट्रीशीटर है। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने सिंधी कैंप थाना इलाके में लूटपाट की वारदात करने वाले सोहेल खान उर्फ गुरु उर्फ सोहेल हसनपुरा निवासी सदर जयपुर और मानवेंद्र सिंह निवासी शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसमें सोहेल खान सदर थाना हिस्ट्रीशीटर है। दोनो ही आरोपिताें के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है।
गौरतलब है कि सिंधी कैंप थाने में 22 नवम्बर 2024 को परिवादी समीर खान निवासी चुरू ने मामला दर्ज कराया था कि 14 नवम्बर 2024 को श्याम नामक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में नौकरी दिलाने का मैसेज किया। जिस पर वह वह अपने दो दोस्तों के साथ 20 नवम्बर को जयपुर आया। जहां सिन्धी कैम्प थाने के पास से श्याम नामक व्यक्ति ने उनको गांडी में बैठा कर दौलतपुरा टोल की तरफ सुनसान जगह लेकर गये। वहां उनके 10-15 साथी और आ गए। जिन्होंने डरा धमका कर उनके रुपये छीन लिए और साथ ही जान से मारने की धमकी देकर घर से 4 लाख 50 हजार रुपये की यूएसडीटी करवा ली। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर छोड फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपिताें को चिन्हित करते हुए पकडा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश