क्रिप्टन पब्लिक स्कूल मुरादाबाद के प्रधानाचार्य भारत आइकॉनिक लीडर अवार्ड-2025 से सम्मानित

मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। क्रिप्टन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली को दिल्ली में ग्लोबल टॉक एजुकेशन फाउंडेशन और सीईडी सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट द्वारा बीते दिन आयोजित भव्य समारोह में भारत आइकॉनिक लीडर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. श्रीधर श्रीवास्तव एवं दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति पदम्श्री प्रोफेसर दिनेश सिंह द्वारा दिया गया। डॉ. जदली की मेहनत, समर्पण और विजन ने क्रिप्टन पब्लिक स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है।

मंगलवार को क्रिप्टन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली ने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के लिए दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए गर्व की बात है और यह पूरी क्रिप्टन पब्लिक स्कूल की टीम की मेहनत और सहयोग का परिणाम है। हमारा उद्देश्य हमेशा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर