महाकुम्भ के अंतिम स्नान की महा तैयारियां, मेला प्रशासन सतर्क, मुख्यमंत्री योगी ले रहे पल-पल की अपडेट

महाकुम्भ नगर, 21 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज में महाकुम्भ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी, जिसका समापन 26 फरवरी को महाकुम्भ स्नान पर्व के साथ होगा। अबतक 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अभी भी देश और विदेश से श्रद्धालुओं का प्रयागराज आना जारी है। हालांकि महाकुम्भ में महज 5 दिन ही बाकी हैं। ऐसे में हर सनातनी इस महाकुम्भ का साक्षी बनने को आतुर है।

मेला प्रशासन भी आखिरी विशेष स्नान की तैयारियों में जुटा है। शुक्रवार को यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी ने महाकुम्भ के महाशिवरात्रि स्नान की तैयारियों का जायजा लिया। 23 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचकर तैयारियों को परखेंगे।

बता दें कि महाशिवरात्रि को ढाई से तीन करोड़ श्रद्धालुओं का प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने का अनुमान है।

सीएम योगी ने दिये निर्देश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर आगामी त्योहारों को लेकर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उन्होंने महाकुम्भ प्रशासन को निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि स्नान पर्व की कार्ययोजना बनाई जाए और सड़कों पर वाहन न खड़े होने दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं को स्नान के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े। साथ ही जल की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियमित देखरेख करें। उन्होंने महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ के अंतिम स्नान को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि महाकुम्भ में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने दी जाए।

रेलवे भी अलर्ट मोड में : महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर रेलवे अलर्ट मोड पर है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन अंतिम अमृत स्नान होगा। ऐसे में उम्मीद है कि करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। बड़ी तादाद ऐसे श्रद्धालुओं की होगी जो ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज पहुंचेंगे और वहां स्नान करने के बाद ट्रेन से ही लौंटेंगे। ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है।

प्रयागराज में बना होल्डिंग एरिया : उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाये गए हैं। ये होल्डिंग एरिया प्लेटफॉर्म के बाहर स्थित हैं ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और जनसमुद्र को रोकने में मदद मिल सके। उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन पर 1,15,572 वर्ग फीट, नैनी: 1,14,495 वर्ग फीट, प्रयागराज छिवकी: छिवकी: 80729 वर्ग फीट, कुंभ क्षेत्र के एक हिस्से के रूप में, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयाग जंक्शन पर 1,07,639 वर्ग फीट, फाफामऊ जंक्शन: 94,453 वर्ग फीट, झूसी मे 1,93,750 वर्ग फीट और प्रयागराज रामबाग: 43055 वर्ग फीट में स्थायी व अस्थायी होल्डिंग एरिया भी बनाए हैं। कुम्भ क्षेत्र में कुल 749693 वर्ग फीट क्षेत्र होल्डिंग एरिया के रूप में बनाया गया है। इसके साथ ही प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन और नैनी जंक्शन पर भी होल्डिंग एरिया बनाया गया है।

यूपी रोडवेज ने भी कसी कमर : महाकुम्भ के आखिरी स्नान महाशिवरात्रि के लिए यूपी रोडवेज ने 1200 बसों को रिजर्व में रखा है। परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान और 21 से 28 फरवरी के लिए 1200 बसें रिजर्व में रखी गई है। इसके अलावा संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें भी चल रही हैं।

गंगा बैराज से गंगा में छोड़ा ज्यादा पानी : महाकुम्भ के अंतिम स्रान पर्व महाशिवरात्रि के पहले गंगा का जलस्तर बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। इस कड़ी में 20 फरवरी को गंगा बैराज कानपुर से गंगा में जल का डिस्चार्ज निरंतर बढ़ाया जा रहा है। वसंत पंचमी खान पर्व बीतने के बाद महाकुम्भ में संगम खान के लिए प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं। शिवरात्रि के पहले गंगा का जलस्तर कम होने से श्रद्धालुओं को संगम में डुबकी लगाने में परेशानी होने लगी थी। घुटने के नीचे संगम का जल होने के चलते श्रद्धालु डुबकी नहीं लग पा रहे थे। इस समस्या को देखते हुए गंगा बैराज कानपुर से ज्यादा जल गंगा में छोड़ा गया।

23 फरवरी को आएंगे सीएम योगी : महाकुम्भ के अंतिम स्नान की तैयारियां देखने के लिए सीएम योगी 23 फरवरी को फिर प्रयागराज आ रहे हैं। इस दिन वह महाशिवरात्रि से जुड़ी तैयारियां देखेंगे। हालांकि, अभी आगमन का प्रोटोकॉल नहीं आया है।

मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे प्रयागराज : शुक्रवार को महाशिवरात्रि की तैयारियां देखने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं डीजीपी प्रशांत कुमार महाकुम्भ नगर पहुंचे। मुख्य सचिव और डीजीपी प्रशांत कुमार ने नाव से संगम घाटों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई की व्यवस्था को परखने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, यहां ट्रैफिक प्रबंधन काफी बेहतर है और भीड़ पर नियंत्रण रखा जा रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि लोगों के आवागमन को सुचारू और बेहतर बनाया जा सके। सोशल मीडिया पर महाकुम्भ को लेकर माहौल बिगाड़ने के कुत्सित प्रयास में लगे तत्वों पर भी योगी सरकार कड़ी नजर रख रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि हम लगातार इस पर नजर रख रहे हैं और हमने एफआईआर भी दर्ज की हैं। उन्होंने ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि अबतक पचास से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं।

24 फरवरी को प्रयागराज में बोर्ड की परीक्षा टली : श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रयागराज में स्कूलों में 8वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा-महाकुम्भ के चलते प्रयागराज में होने वाली 24 फरवरी की यूपी बोर्ड की परीक्षा को टाल दिया गया है। इस दिन का पेपर बाद में कराया जाएगा।

आठ ट्रेनों के रूट बदले : प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। 4 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। प्रयागराज में रजिस्टर्ड (यूपी-70) गाड़ियों को ही शहर में एंट्री दी जा रही है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद : कुम्भ मेला प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। मेला क्षेत्र के एंट्री प्वाइंटों, संगम व पांटून पुलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस, पैरामिलिट्री के अलावा होमगाड्स, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस और यूपी एसटीएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। ड्रोन कैमरों से भी भीड़ और मेला क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है।

58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान : महाकुम्भ का आज 40वां दिन है। मेला खत्म होने के 5 दिन और बचे हैं। शाम 6 बजे तक 1.16 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया। अबतक करीब 58.87 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Ashish Vashisht

   

सम्बंधित खबर