शहर में सूखे,कमजोर  पेड़ों के कटान के लिए समिति का गठन

आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को दिया ₹4 लाख का चेक

हरिद्वार, 5 फ़रवरी (हि.स.)। भेल क्षेत्र में पेड़ गिरने से एक छात्रा की दुखद मौत हाे गई, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने आपदा राहतपुर से राहत कोष से मृतका के परिवार को चार लाख रुपए का चेक जारी किया है। साथ ही शहर में सूखे, कमजोर और गिरने वाले पेड़ों की कटाई के लिए एक समिति का गठन किया है।

इस समिति में लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, बीएचईएल प्रशासन और वन विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। समिति का उद्देश्य शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर खतरनाक पेड़ों की पहचान कर उनकी कटाई के लिए आवश्यक कदम उठाना है।

गौरतलब है कि मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पेड़ गिरने से डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली एक 19 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। इस हादसे के बाद डीएम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समिति का गठन किया है। जिलाधिकारी ने इस हादसे पर गहरी चिंता जताते हुए मृतका युवती के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश भी दिए। आपदा राहत विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ₹4 लाख का चेक पीड़ित परिवार को प्रदान किया।

समिति को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है और एक महीने के भीतर सभी सूखे सपेड़ों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर