सोनीपत: सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक है झंडा दिवस: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

-झंडा दिवस पर सेनाओं के शौर्य, साहस

और बलिदान को उपायुक्त ने किया नमन

सोनीपत, 6 दिसंबर (हि.स.)। सशस्त्र

सेनाओं के सम्मान में जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर झंडा बैज लगाते हुए कहा कि यह दिन सेना के प्रति

सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है। शुक्रवार को उन्होंने झंडा दिवस को सैनिकों और उनके

परिजनों के लिए उदारतापूर्वक योगदान देने का आदर्श अवसर बताया। इस मौके पर जिला सैनिक

एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी कर्नल कुलदीप सिंह दलाल भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त

ने बताया कि झंडा दिवस के माध्यम से लोगों को एक विशेष झंडा देकर सैनिकों और उनके परिजनों

की सहायता के लिए धनराशि एकत्रित की जाती है। यह धनराशि युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों

की विधवाओं, पूर्व सैनिकों और अपंग सैनिकों के कल्याण पर खर्च की जाती है। उन्होंने

प्रदेश के वीर सपूतों की बहादुरी को गौरव बताते हुए आमजन से झंडा दिवस को सफल बनाने

में योगदान देने की अपील की।

डॉ.

मनोज कुमार ने कहा कि भारतीय जल, थल और नभ सेनाओं के शूरवीरों के साहस और बलिदान को नमन करते

हुए कहा कि यह दिवस उन सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने का माध्यम

है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने सशस्त्र सेना झंडा

दिवस कोष में स्वेच्छा से योगदान देकर वीर जवानों के परिजनों और पूर्व सैनिकों के पुनर्वास

कार्यों में सहयोग करने की अपील की। उपायुक्त

ने सभी से अनुरोध किया कि वे इस पुण्य कार्य में योगदान देकर वीर सैनिकों की शहादत

का सम्मान करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा इन जवानों

की कुर्बानी को याद रखना चाहिए और उनके कल्याण के लिए हरसंभव सहयोग करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर