पैतृक गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार अभिनंदन, किसानों नेताओं ने भी किया स्वागत
हाथरस, 21 सितंबर (हि.स.)। लखनऊ में तैनात एसीपी अजय कुमार सिंह का रविवार को उनके पैतृक क्षेत्र सादाबाद में स्वागत किया गया। कुरसंडा मार्ग स्थित रघुराज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में एसीपी अजय सिंह ने युवाओं को सफलता के तीन मंत्र दिए।
उन्होंने कहा कि सफल जीवन के लिए नियमित खेलकूद करें। अच्छा और नियमित भोजन करें। अध्ययन को निरंतर जारी रखें और एकाग्रता से परीक्षाओं की तैयारी करें। उन्होंने युवाओं को नशा और व्यसन से दूर रहने की सलाह दी। रघुराज गार्डन में अंकित पहलवान और मोहित प्रधान की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया। उन्हें फूल मालाएं, चांदी का मुकुट और एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। पैतृक ग्राम कूपा में बड़े भाई सुरेंद्र बधौतिया के नेतृत्व में स्कूल के अध्यापकों और ग्रामीणों ने एसीपी अजय सिंह, उनके पिता और ताऊ जी का स्वागत किया। गढ़ी उल्हासी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख बलदेव, रूपेंद्र सिंह नंबरदार, श्यामवीर, रणवीर सिंह, राकेश कुमार, अनिल कुमार, चंद्रवीर सिंह, हरेंद्र सिंह, मेंबर सिंह, सौदान सिंह, चीनू पंडित समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना



