पुलिस ने गुरुकुल संचालक की शिकायत पर केस दर्ज करके शुरू की जांच
हिसार, 8 नवंबर (हि.स.)। बरवाला क्षेत्र में गांव कुंभाखेड़ा स्थित गुरुकुल
विद्यापीठ से एक दसवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। गायब
हुए लगभग 16 वर्षीय छात्र का नाम हर्ष बताया गया है और वह जिले के कोंथ कलां का रहने
वाला है। गुरुकुल विद्यापीठ के संचालक आचार्य आत्मप्रकाश ने
शुक्रवार को बरवाला पुलिस को छात्र के गायब होने की शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने
केस दर्ज कर लिया है। शिकायत में गांव कुंभाखेड़ा में स्थित गुरुकुल विद्यापीठ के संचालक
आचार्य आत्मप्रकाश ने बताया कि वह गुरुकुल विद्यापीठ कुम्भाखेड़ा का संचालक है और उनके
गुरुकुल में कोंथ कलां निवासी 16 वर्षीय हर्ष पुत्र स्व. सतबीर दसवीं कक्षा में पढ़ता
था।
वह गुरुकुल में ही बने होस्टल में रहता था। दीपावली के त्योहार पर गुरुकुल में
छुट्टियां चल रही थी। दसवीं कक्षा में होने के कारण पढाई को लेकर हर्ष अपने दोस्तों
के साथ छुट्टियों में गुरुकुल में ही रुक गया जिसमें हर्ष के परिवार वालों की भी सहमति
थी। उन्होंने बताया कि तीन नवम्बर को हर्ष गुरुकुल से बिना बताए कहीं चला गया, जिसकी
सूचना हमने हर्ष के परिवार वालों को दी और हर्ष के परिवार वालों ने बताया कि हर्ष घर
पर नहीं आया है। उन्होंने बताया कि अब तक हम गुरुकुल वाले व हर्ष के परिवार वाले अपने
तौर पर लापता छात्र हर्ष की तलाश करते रहे लेकिन अभी तक हर्ष का कोई पता नहीं चला है।
उन्होंने बताया कि छात्र हर्ष ना तो अभी तक वापस गुरुकुल में आया है और ना ही वह अपने
घर पर गया है। बरवाला पुलिस ने गुरुकुल विद्यापीठ के संचालक आचार्य आत्मप्रकाश की शिकायत पर केस दर्ज
करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर