लातेहार में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ 

लातेहार, 26 नवंबर (हि.स.)। लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकित-बन्दुआ के जंगल में सोमवार की रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। हालांकि मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हुए हैं।

लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित सिकित-बन्दुआ गांव के बीच कुछ उग्रवादी जमे हुए हैं और किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की गई। पुलिस की टीम जैसे ही घटनास्थल की ओर पहुंची, वैसे ही उग्रवादियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग आरंभ कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग आरंभ की। खुद को कमजोर पड़ता देख नक्सली अंधेरा का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग गए।

मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस के द्वारा जंगल में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें कुछ हथियार भी बरामद होने की सूचना मिल रही है।.हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

लातेहार एसपी कुमार गौरव ने सिर्फ मुठभेड़ की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्च अभियान जारी है। सर्च अभियान पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके को सील कर नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार

   

सम्बंधित खबर