हिसार : विजेता हैंडबॉल खिलाड़ियों को ग्राम पंचायत लाडवा ने किया सम्मानित
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
हिसार, 2 दिसंबर (हि.स.)। महासमुंद (छत्तीसगढ़) में हाल ही में स्कूल गेम्स
फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 68वें नेशनल स्कूल गेम्स अंडर -14 आयु वर्ग (लड़के-लडकियां)
हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए हरियाणा हैंडबॉल टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा
की टीमों में लड़कों ने रजत व लड़कियों की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा हैंडबॉल खेल नर्सरी कोच अशोक पूनिया
व ग्राम पंचायत लाडवा हैंडबॉल खेल नर्सरी कोच महावीर पूनिया ने सोमववार को बताया कि
टीमों की इस सफलता पर ग्राम पंचायत लाडवा द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों
को सम्मानित किया गया। खिलाड़ी रेनू, अंजू, शिवम, रोहित व अंकुर की जीत में अहम भूमिका
रही। उन्होंने बताया कि लाडवा खेल नर्सरी की खिलाड़ी रेनू हरियाणा टीम की कप्तान रही।
रेनू ने इस चैंपियनशिप में हरियाणा की तरफ से सबसे अधिक 35 गोल किए। पंचायत द्वारा
खिलाड़ियों को फूलमालाएं व खेल ट्रैक शूट देकर
सम्मानित किया गया।
सरपंच रामफल पूनिया ने कहा कि गांव के खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि गांव में खेल विभाग द्वारा दो खेल नर्सरी है जिससे खिलाड़ियों को आगे
बढ़ने में मदद मिल रही हैं। सरपंच रामफल पूनिया ने कहा कि ग्राम पंचायत लाडवा द्वारा
गांव के 110 खिलाड़ियों व सभी प्रशिक्षको को जल्द ही ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया
जाएगा। इस उपलब्धि पर पूर्व सीनियर साई हैंडबॉल कोच स्वरुप सिंह चहल, पूर्व हैंडबॉल
कोच सतपाल ढांडा, प्रिंसिपल फूलवती लांबा, मुख्याध्यापक राजेश लोहान, इतिहास प्रवक्ता
मधु, शारीरिक शिक्षा प्रमेन्द्र मलिक, डीपीई कुलदीप नैन, मनोज भड़, दीपक पंवार, सुरजीत
पूनिया, रणबीर फौजी, पीटीआई दिलबाग सिंह, फुटबाल सचिव संदीप दलाल, पीटीआई पवन, कुसुम
डीपीई, एलएचएफ प्रधान प्रदीप लांबा, प्रेम पूनिया, विजेंदर, संदीप पूनिया, नवीन पूनिया,
मनबीर शर्मा, प्रदीप जांगड़ा, विकाश कुमार, अजय श्योराण, रवि पूनिया व संजीव शर्मा
मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर