रोडवेज बस से गिरने से बुजुर्ग की मौत

झुंझुनू, 2 दिसंबर (हि.स.)। रोडवेज बस डिपो में पर बस से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह चूरू जाने के लिए बस में चढ़ रहा था। इस दौरान भीड़ में धक्का लग गया। जिससे वह नीचे गिर गया। हादसा सोमवार को हुआ।

झुंझुनू रोडवेज डिपो में स्थित पुलिस चाैक के इंचार्ज महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतक यासिन मोहम्मद (70) पुत्र आलम अली बगड़ थाना क्षेत्र के बुडाना गांव का रहने वाला था। वह फिलहाल बीकानेर में रह रहा था। सुबह चूरू जाने के लिए रोडवेज बस में चढ़ रहा था। इस दौरान भीड़ में धक्का लगने से नीचे गिर गया। अचेत हालत में तुरन्त राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मामले की छानबीन कर रहे है। परिजनों को सूचना दे दी थी। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। झुंझुनू डिपो मैनेजर गणेश शर्मा ने बताया कि बस चूरू रोडवेज डिपो की थी। हादसा के कारणों की जांच पड़ताल करवाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश

   

सम्बंधित खबर