एनएसयूआई नेता की गिरफ्तारी पर भड़की कांग्रेस, डोटासरा और टीकाराम जूली डीजीपी ऑफिस पर धरने पर बैठे

जयपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। सीकर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा द्वारा काले झंडे दिखाने के मामले में गिरफ्तारी को लेकर राजस्थान की सियासत गरमा गई है। इस घटना के विरोध में गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जयपुर में डीजीपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और खुद को गिरफ्तार करने की मांग की।

डोटासरा और जूली ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर कहा कि अगर विरोध करना अपराध है तो हम सबको गिरफ्तार करो। उन्होंने आरोप लगाया कि एनएसयूआई नेता के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं और उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया है।

धरने के दौरान डोटासरा ने सीकर एसपी को फोन पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आपने पांच दिन का रिमांड कैसे मांग लिया? क्या उसने मर्डर किया है? आपने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि उनके घर पर सुरक्षा क्यों लगाई गई, जबकि उन्होंने इसकी मांग ही नहीं की थी।

डोटासरा ने सोशल मीडिया पर भी इस घटना पर नाराज़गी जताते हुए लिखा कि सीकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा को गिरफ्तार करके झूठे मुकदमे लगाए गए। पुलिस ने जिस प्रकार से ओमप्रकाश और उनके परिवार को प्रताड़ित किया, वह घोर निंदनीय और लोकतंत्र का अपमान है। यह सरासर गुंडागर्दी और तानाशाही है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दमनकारी माहौल प्रदेश में बढ़ रही अकर्मण्यता और लोकतंत्र के हनन का परिणाम है।

इस पूरे मामले पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बैठक कर पुलिस-प्रशासन के दमनकारी रवैये के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराना किसी भी नागरिक का अधिकार है और काले झंडे दिखाने को अपराध बताकर कार्रवाई करना संविधान का अपमान है।

कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि

क्या मुख्यमंत्री खाकी की आड़ में डर का साम्राज्य कायम करना चाहते हैं?

क्या संविधान की शपथ लेकर बैठे पुलिस अधिकारी अब राजनीतिक दबाव में काम करेंगे?

डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री एक युवक के काले झंडे से आहत हो गए, लेकिन प्रदेश में बढ़ते अपराध, असुरक्षा और डर के माहौल को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही हालात रहे तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर