नए ठाणे स्टेशन निर्माण का रास्ता साफ, शीघ्र हटेगी हाइ बोल्टेज लाइन

मुंबई, 9दिसंबर (हि. स.) । मनपा आयुक्त सौरभ राव ने आज कहा कि ठाणे-मुलुंड के नए ठाणे रेलवे स्टेशन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ठाणे स्टेशन की भीड़ कम करने के लिए निर्माणाधीन नए ठाणे स्टेशन के पास हाई प्रेशर पावर लाइन के विकल्प पर एक महीने के भीतर समाधान निकालने का निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि ठाणे स्मार्ट सिटी के तहत ठाणे और मुलुंड के बीच मनोरोग अस्पताल के निकट एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इसमें रेलवे सर्कुलेशन एरिया में ट्रैक निर्माण, रेलवे स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण जैसे सहायक कार्य रेलवे द्वारा किए जा रहे हैं।, जबकि सर्कुलेशन एरिया के बाहर डेक, रैंप जैसे सहायक कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे हैं। उस कार्य का पिछले दिनों नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने निरीक्षण किया था. ।

इस निरीक्षण के दौरान कमिश्नर राव ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी ली. सेंट्रल रेलवे लाइन से गुजरने वाली उच्च दबाव बिजली लाइन के कारण काम न रुके, इसके लिए आयुक्त ने महा वितरण अधिकारियों को 15 दिसंबर तक तत्काल उपाय करने और एक महीने के भीतर वैकल्पिक उपाय करने का निर्देश दिया। साथ ही आयुक्त ने यह भी कहा कि इस चैनल के टावर को हटाने और इस चैनल को भूमिगत करने के लिए रेलवे, नगर पालिका और महावितरण को संयुक्त दृष्टिकोण अपनाना चाहिए।

ठाणे मनपा आयुक्त राव ने नगर निगम अधिकारियों को नए उपनगरीय रेलवे स्टेशन के निर्माण से प्रभावित झुग्गीवासियों के पुनर्वास के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान कमिश्नर राव ने अब तक हुए कार्य, एप्रोच रोड, पुल आदि के कार्यों की समीक्षा की है.।बताया जाता है कि ठाणे-मुलुंड स्टेशन के बीच प्रस्तावित नए उपनगरीय रेलवे स्टेशन की महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए ठाणे क्षेत्रीय मनोरोग अस्पताल की 14.83 एकड़ भूमि की उपलब्धता के संबंध में माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, नगर निगम ने एक नया निर्माण किया है स्टेशन हेतु आवश्यक स्थान में 05 महिला रोगी कक्षों का निर्माण एवं उसका उपयोग प्रारम्भ हो गया है। इस दिशा में रोगी वार्ड को स्थानांतरित करने के कारण अक्टूबर 2023 से नया उपनगरीय रेलवे स्टेशन शुरू किया गया है। इस नए स्टेशन तक जाने के लिए 03 लेन हैं और 01 लेन ईस्टर्न एक्सप्रेसवे से जुड़ी होगी। इस स्टेशन के कार्य हेतु कुल रु. 119 करोड़ 32 लाख और सड़कों और सर्कुलेटिंग एरिया के विकास के लिए रु. कुल 143 करोड़ 70 लाख रु. 263 करोड़ 02 लाख रुपये होंगे खर्च. यह काम ठाणे स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत किया जाएगा।नए स्टेशन से मुख्य रूप से वागले इस्टेट, घोड़बंदर रोड क्षेत्र के निवासियों को लाभ होगा। साथ ही भविष्य में बढ़ती आबादी के लिए भी उक्त स्टेशन उपयोगी साबित होगा.। ठाणे रेलवे स्टेशन पर रोजाना सात लाख यात्रियों का आना जाना है , ठाणे और मुलुंड के मध्य नए ठाणे स्टेशन निर्माण के बाद ठाणे स्टेशन की भीड़ चालीस प्रतिशत कम हो जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर