भायंदर में तेंदुए के हमले में सात घायल

मुंबई, 19 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के भायंदर ईस्ट के तलाव रोड इलाके में स्थित परिजात बिल्डिंग में शुक्रवार को एक तेंदुए के हमले में सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और डार्ट मारकर तेंदुए को बेहोश किया और उसे पकड़ लिया है।

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह भायंदर में करीब आठ बजे परिजात बिल्डिंग स्थित एक फ्लैट में अचानक एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुए ने घर में चार लोगों पर हमला कर दिया, जिससे मचे शोर को सुनकर लोग मौके पर जमा हो गए और इस घटना में सभी घायलों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। इससे पहले तेंदुआ तीन अन्य लोगों पर हमला कर चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन विभाग की टीम को तत्काल मौके पर बुलाया। वन विभाग की टीम लगातार छह घंटे के प्रयास के बाद किसी तरह तेंदुए पर डार्ट मार कर उसे बेहोश कर दिया और उसे पकड़ लिया।

परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि शहरी बस्ती में तेंदुए का घुस जाना बेहद चिंताजनक है। इस संदर्भ में वे वनमंत्री से मिलकर उपाय योजना करेंगे। सरनाईक ने इस घटना में सभी घायलों के इलाज का खर्च वहन करने की घोषणा की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर