लिमिटेड कम्पनी की फ्रेंचाइजी के नाम पर व्यापारी से ठगे 2,09,000 रूपये, केस दर्ज

मुरादाबाद, 10 नवम्बर (हि.स.)। महानगर के थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार निवासी व्यापारी ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अज्ञात साइबर ठगों ने लिमिटेड कम्पनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा द्वारा 2,09,000 रुपये ठग लिए। थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में रविवार को केस दर्ज कर लिया गया है अैर साइबर सेल की मदद से आरोपितों की जानकारी जुटाई जा रही है।

रामगंगा विहार निवासी पीड़ित राघव घावरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रेडीमेड कपडाें का व्यवसाय करते है। सप्ताहभर पूर्व वह ब्रांडेड कपड़ों के लिए फ्रेंचाइजी के लिए तलाश कर रहे थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर उनकी एक ब्रांडेड लिमिटेड कम्पनी के डीलर बताने वाले अभिषेक और पंकज नाम दो व्यक्तियों से संपर्क हुआ। इसके बाद आरोपितों ने आनलाइन माध्यम से उनसे अलग-अलग दो मोबाइल नम्बरों पर दो लाख नौ हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपियों के वह मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर