डानकुनी में अवैध रूप से काटा जा रहा था पेड़, स्थानीय लोगों ने रोका
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

हुगली, 07 मार्च (हि. स.)। हुगली जिले में डानकुनी थानांतर्गत भदुआ इलाके में एक पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक विशालकाय वटवृक्ष को अवैध रूप से काटा जा रहा था। स्थानीय लोगों के विरोध कर बाद पेड़ काटने के काम को पुलिस ने रुकवा दिया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भदुआ इलाके में एक पेट्रोल पंप के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था। इसके लिए गत कुछ दिनों से पेट्रोल पंप के जमीन में स्थित पेड़ों की कटाई हो रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार को आरोपितों ने एक विशाल सरकारी जमीन पर लगे वटवृक्ष को काटना शुरू कर दिया। लेकिन स्थानीय परिवेशप्रेमी माबूद अली ने विरोध किया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ काटने का काम रुकवाया और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय