बारामुला के लारिदोरा में एक फिल्टरेशन प्लांट के अंदर मिला अज्ञात शव

बारामुला, 29 मार्च (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बारामुला के लारिदोरा इलाके में शनिवार को एक फिल्टरेशन प्लांट के अंदर एक अज्ञात शव मिला।

एक अधिकारी ने बताया कि शव आज दोपहर ठंडा कासी में फिल्टरेशन प्लांट के अंदर मिला जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आवश्यक चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताओं के लिए शव को कब्जे में ले लिया गया है।घटना के तुरंत बाद पीएचई डिवीजन बारामुला के अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया और लोगों से एक दिन के लिए उक्त फिल्टरेशन प्लांट से पेयजल आपूर्ति से बचने का आग्रह किया।

पीएचई डिवीजन बारामुला के कार्यकारी अभियंता एजाज अहमद ने कहा कि लारिदोरा जल आपूर्ति योजना में एक अज्ञात शव मिला है। यह दुखद खबर है और जिला प्रशासन और पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने लारिदोरा और राजपोरा के निवासियों से अपील की कि वे आज लाए गए पानी का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि हमने लोगों को पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर तैनात किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर