सिरमौर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोहड़ी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया

नाहन, 13 जनवरी (हि.स.)।

जिला सिरमौर के शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोहड़ी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है । पर्व के मौके पर बाजारों में खास रौनक रही। लोगों ने दिनभर बाजारों में तिल, गुड़, रेवड़ी, गजक और मूंगफली आदि की खरीदारी की और शाम ढलते ही लोहड़ी जलाई गई।

पर्व पर लोगों ने अपने-अपने इलाकों में सामूहिक रूप से और घरों में भी लोहड़ी जलाकर तिल, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली आदि की आग में आहूति देकर परिवार की खुशहाली और मंगलमय जीवन की कामना करी। महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए गए और अग्नि की परिक्रमा की।

बता दें कि लोहड़ी पर्व के बाद दिन भी बड़े होने शुरू हो जाएंगे। साथ ही ठंड का असर में कम होना शुरू होगा। ये पर्व सिरमौर के निचले इलाकों में ही मनाया जाता है। जबकि, ऊपरी पहाड़ी इलाकों में इस पर्व को मनाने की परंपरा नहीं है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी इस पर्व पर नाहन पहुंचे व् इसमें भाग लिया नाहन निवासियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन के मंगल की कामना की

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर