जींद : नागरिक अस्पताल में रक्तदाताओं काे किया सम्मानित

जींद, 1 अक्टूबर (हि.स.)। नागरिक अस्पताल के ब्लड सेंटर में मंगलवार को नेशनल ब्लड डोनर-डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसकी थीम थैंक्स यू ब्लड डोनर रहा और साथ में बी डिफरेंट डोनेट ब्लड डोनेट लाइफ रहा। इसमें 20 से अधिक युवाओं ने शिविर रक्तदान किया।

कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के सीएमओ डा. गोपाल गोयल रहे जबकि डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, ब्लड बैंक इंचार्ज डा. सोनल सिंघल, स्टाफ नर्स, टेक्निकल स्टाफ और समाजसेवी सुभाष ढिगाना मौजूद रहे। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और रेग्यूलर मेल एंड फीमेल डोनर को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। वहीं रक्तदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया।

रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए सीएमओ डा. गोपाल गोयल व डा. राजेश भोला ने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति को जरूर रक्तदान करना चाहिए। रक्त की एक बूंद बीमार व्यक्ति को नया जीवन प्रदान करती है। रक्तदान करने वालों के साथ उन असहाय और जरूरतमंद लोगों की दुआएं हमेशा साथ रहती हैं, जिनके लिए उनका दिया हुआ खून काम आता है। रक्तदान करने से किसी का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा धीरे-धीरे लोगों में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर