पैसों के लेन-देन में खूनी संघर्ष, 12 लोग घायल

हमीरपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। शनिवार को पैसों के मामूली लेन-देन को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिससे दोनों ओर से लगभग 12 लोगों को गंभीर चोंटे आईं हैं जिनका मौदहा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक किसी ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

बताते चलें कि सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम भमई में दो पक्षों में संघर्ष हो गया जिसमें एक पक्ष के रामरविकरन उर्फ पुत्तन पुत्र गुरुचरन, गुरुचरन पुत्र फूल्लू, राकेश उर्फ पुर्रा पुत्र फूल्लू, बदलू पुत्र फुल्लू, वैरागी पुत्र फुल्लू,स्वामीदीन पुत्र फुल्लू,वीरु पुत्र गुरुचरन व उसकी पत्नी तथा दूसरी ओर से विक्रम पुत्र वीरेन्द्र सिंह,रुपेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह उर्फ वीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व.शिवराम और वीरेद्र सिंह की पत्नी को चोटें आई हैं।सभी घायलों को इलाज के लिए मौदहा के सरकारी अस्पताल भेजा गया है जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है।

हालांकि अभी तक किसी भी ओर से तहरीर नहीं दी गई है।वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जुए को लेकर मारपीट होने की बात सामने आ रही है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी कल्पना सिंह ने शनिवार को बताया कि तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर