बुजुर्ग महिला की संपत्ति हड़पने की साजिश नाकाम, महिला ने जनसुनवाई में जताया आभार
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
- भूमि विवाद से लेकर सरकारी कार्यों में अड़चनें की शिकायतें आई, जिलाधिकारी ने समाधान के दिए निर्देश
देहरादून, 09 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 94 शिकायतें प्राप्त हुईं। शिकायतों का दायरा भूमि विवाद से लेकर सरकारी कार्यों में अड़चनें और अन्य प्रशासनिक समस्याओं तक था। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में एक खास मामला सामने आया, जिसमें एक महिला ने धन्यवाद ज्ञापित किया, जिसने कई महीनों से भूमि अभिलेखों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए संघर्ष किया था। जिलाधिकारी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उसी दिन महिला का नाम भूमि अभिलेखों में दर्ज कराया, जिससे महिला को राहत मिली और उन्होंने जिलाधिकारी और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा कांवली रोड की एक बुजुर्ग महिला ने शिकायत की कि उनके बच्चों द्वारा संपत्ति हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, तेगबहादुर रोड पर एक महिला ने अपनी भूमि पर कब्जे का विरोध किया, जिस पर उपजिलाधिकारी को तुरंत कार्यवाही करने का आदेश दिया गया।
जनता दर्शन में भूमि कब्जा, अवैध कटान और अन्य प्रशासनिक समस्याओं की लंबी सूची प्रस्तुत की गई और जिलाधिकारी ने हर मामले में त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए। विशेष रूप से बालावाला में फलों के पेड़ों की अवैध कटाई और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों को भी गंभीरता से लिया गया और संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण