महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधान परिषद के 6 मौजूदा सदस्यों को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं
- Admin Admin
- Nov 26, 2024
मुंबई, 26 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधान परिषद के छह मौजूदा सदस्यों ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है। महाराष्ट्र विधानपरिषद की उप सभापति ने मंगलवार को बताया कि इन छह सदस्यों को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है।
नीलम गोरे ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले विधान परिषद के 6 सदस्यों को बॉम्बे समवर्ती सदस्यता अधिनियम, 1957 के अनुच्छेद 3 के अनुसार विधान परिषद से इस्तीफा देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनके नाम राजपत्र में प्रकाशित होते ही विधान परिषद की उनकी पिछली सदस्यता स्वत: ही रद्द हो जाती है। इन छह सदस्यों के नाम आमश्या पडवी (शिव सेना), प्रवीण दटके (भाजपा), चन्द्रशेखर बावनकुले (भाजपा), राजेश विटेकर (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) रमेश कराड (भाजपा) और गोपीचंद पडलकर (भाजपा) हैं। डॉ. नीलम गोरे ने विधान सभा के लिए निर्वाचित इन 6 सदस्यों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव