महाराष्ट्र विस चुनाव की मतगणना, रुझानों में एनडीए गठबंधन 199 सीटों पर आगे

-महाविकास आघाड़ी 49 सीटों पर तो अन्य 16 सीटों पर आगे

मुंबई, 23 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा के लिए शनिवार को हो रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए गठबंधन 199 सीटों पर आगे चल रहा है। जबकि महाविकास आघाड़ी 49 सीटों और अन्य 16 सीटों पर आगे चल रहा है। मतगणना में भाजपा के 109 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जबकि शिंदे समूह के 56 और अजीत पवार की राकांपा के 34 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस 19 , शरद पवार की राकांपा 11 और शिवसेना यूबीटी के 19 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे के कोपरी पांचपाखाड़ी विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदी शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार केदार दिघे से आगे चल रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बारामती सीट पर अपने प्रतिद्वंदी युगेंद्र पवार से आगे चल रहे हैं। भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावन कुले आगे चल रहे हैं। इसी तरह मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार बांद्रा पश्चिम से और उनके भाई विनोद शेलार मालाड पश्चिम सीट पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं में बालासाहेब थोरात, यशोमति ठाकुर, असलम शेख, विजय बडेट्टीवार पीछे चल रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर