मुंबई,3अक्टूबर ( हि. स.)। ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में डोंबिवली ईस्ट में मानपाड़ा पुलिस स्टेशन सीमा में एक पूर्व नगर सेविका के पति को ज्योतिषी बनकर भविष्य बताने का बहाना गढ़कर नियोजित तरीके से एक किराए के कमरे में ले जाकर देशी पिस्तौल के बल पर कुर्सी से हाथ पैर बांधकर अपहरण कर 20लाख की मांग करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा आज बताया गया है कि मानपाड़ा पुलिस स्टेशन सीमा में काका ढाबा के पीछे स्थित सख़ूबाई पाटील नगर कल्याण पूर्व में एक किराए का कमरा लेकर भविष्य बताने के नाम आरोपी पूर्व नगर सेविका के पति को अपने कमरे तक ले गए तथा फिर देशी पिस्तौल का भय दिखाकर कुर्सी से उनके हाथ पैर बांधकर ,परिवार के सदस्यों से 20लाख रुपए की मांग कर रहे थे।
पूर्व नगर सेविका ने इस मामले में 24सितंबर 2024को पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कादवने,पुलिस निरीक्षक राम चोपड़े और पुलिस निरीक्षक दत्तात्राय गुड़ के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई।
आरोपियों के हुलिया और शक्ल सूरत तथा गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने कोलसे वाड़ी तीस गांव नाका चक्की नाका परिसर से तीन लोगों को गिरफ्तार कर बंधक बनाकर रखे हुए पूर्व नगर सेविका के पति को रिहा कराया।
पुलिस को इनके पास से ढाई लाख रुपए के तीन महंगे मोबाइल,एक देशी पिस्तौल तथा जीवित कारतूस भी मिले हैं।इन्होंने बंधक बनाकर रखे हुए पूर्व नगर सेविका के पति से 27हजार रुपए भी छीन लिए थे।
गिरफ्तार आरोपियों में 50वर्षीय गिरीश रमेश खैर,दूसरा प्लंबर विनय कुमार कृष्ण यादव उर्फ राघव 22वर्ष तथा तीसरा भविष्य बताने वाला 35वर्षीय लिफ्टमैन विनायक किशन कराडे था।इसमें पहले आरोपी गिरीश ने अपहरण करने के लिए एक किराए पर कमरा लिया था, जबकि दूसरा आरोपी प्लंबर विनय कुमार इसके लिए बिहार से 15हजार रुपए में देशी पिस्तौल लेकर आया था,तथा तीसरा आरोपी विनायक किशन कराडे भविष्य बताने के लिए कमरे तक पूर्व नगर सेविका के पति को लेकर गया था।फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा