इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद केस: महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को फिर किया तलब
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

मुंबई, 17 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र साइबर सेल ने सोमवार को यूट्यूबर समय रैना को दूसरी बार समन जारी कर 19 मार्च को पूछताछ के लिए तलब किया है। साइबर सेल समय रैना से शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील कंटेंट के सिलसिले में पूछताछ करने वाला है।
महाराष्ट्र साइबर सेल सूत्रों के अनुसार समय रैना को आज 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील कंटेंट के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसलिए महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैना को आज फिर से समन जारी करके 19 मार्च को बयान दर्ज कराने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत कई अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में शामिल हुए थे। शो में रणवीर ने एक प्रतियोगी से अश्लील सवाल पूछा था। इसके बाद शो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा खड़ा हो गया था। इसके महाराष्ट्र साइबर सेल इस शो के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की गहन छानबीन कर रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव