महाराष्ट्र विधानमंडल ने भारतीय क्रिकेट टीम को जीत पर बधाई दी

मुंबई, 10 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश कर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत के साथ भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तीन बार जीतने वाला दुनिया का एकमात्र देश बन गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का नाम 12 साल बाद आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पर अंकित हुआ है। भारतीय टीम की जीत, टीम भावना, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता, क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अवर्णनीय, अविस्मरणीय खुशी बन गई। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कप्तान रोहित शर्मा की विशेष रूप से प्रशंसा की है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने शुरू से ही पूरी सीरीज पर दबदबा बनाए रखा और अंतत: जीत के शिखर पर पहुंची। फाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा की 76 रन की पारी भी अविस्मरणीय रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेट भारतीयों का जुनून है, लेकिन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम के प्रशंसक हैं। भारत इस समय क्रिकेट जगत में अग्रणी है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की आलोचना की गई थी। उनके स्वरूप के बारे में संदेह उठाए गए। मुख्यमंत्री ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बधाई देते हुए कहा कि ‘फॉर्म’ अस्थायी है और ‘क्लास’ स्थायी है।

विधानपरिषद में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन प्रस्ताव पेश किया और कहा कि कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच न हारते हुए फाइनल मुकाबला जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती सहित पूरी टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद तीसरी बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती। विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और विधानपरिषद के सभापति ने यह प्रस्ताव एकमत से मंजूर किया और इसकी प्रति भारतीय क्रिकेट टीम को भेजने का निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर