महरौली-डासना रेलखंड में ब्लाक से मुरादाबाद मंडल में पटरी से उतरा रेल संचालन, 8 ट्रेने प्रभावित

मुरादाबाद, 01 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल में महरौली-डासना रेलखंड में आटोमैटिक सिग्नलिंग के तहत अप और डाउन लाइन पर शनिवार को साढ़े चार घंटे के मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनाें का रेल संचालन पटरी से उतर गया। आज सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुए मेगा ब्लॉक से कई रेलगाड़ियां देरी से चलीं तो कुछ ट्रेनें तो घंटों लेट हुई। जिससे इस रूट की अन्य ट्रेनों के रेल संचालन पर व्यापक असर पड़ा। आला हजरत मुरादाबाद में ही 4 घंटे 45 मिनट, राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट, गरीब रथ एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट लेट रही।

महरौली-डासना रेलखंड में ब्लाक से आज आला हजरत एक्सप्रेस को बरेली से साढ़े तीन घंटे देरी से चलाया गया। डिब्रूगढ़ राजधानी को नई दिल्ली से दो घंटे और गरीब रथ एक्सप्रेस को अमृतसर से सवा दो घंटे विलंब से चलाया गया था। इसके अलावा दुर्गियाना एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे, न्यूजलपाई गुड़ी-अमृतसर क्लोन साढ़े चार घंटे, गरीब नवाज एक्सप्रेस तीन घंटे, मालदा टाऊन आनंद विहार 1 घंटा 45 मिनट लेट हुई। वहीं लोहित एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे, नई दिल्ली जा रहीं डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटा 25 विलंब चली। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के महरौली-डासना रेलखंड में आज विकास एवं मरम्मत कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया था। जिसके कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 8 रेलगाड़ियाँ प्रभावित हुई। इसमें 3 ट्रेनें रिशेड्यूलिंग और 5 रेलगाड़ियां रेगुलेशन हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर