महरौली-डासना रेलखंड में ब्लाक का दूसरे दिन भी ट्रेनों पर पड़ा असर

मुरादाबाद, 02 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद रेल मंडल में महरौली-डासना रेलखंड में आटोमैटिक सिग्नलिंग के तहत अप और डाउन लाइन पर मेगा ब्लॉक से रविवार को भी कई ट्रेनों का रेल संचालन पटरी से उतर गया। उधर तीन माह से रद्द चली ट्रेनों में 20 से अधिक प्रमुख ट्रेनों का आज से प्रारंभ होने वाला संचालन भी बहाल नहीं हो पाया। नौचंदी सहित 12 रेलगाड़ियां घंटों लेट रहीं। वहीं तीन ट्रेनें डिब्ररूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस और नई दिल्ली एक्सप्रेस के निरस्त होने से यात्री दिक्कत में रहे और परेशानी झेली।

रविवार को प्रयागराज से वापसी में नौचंदी एक्सप्रेस ने विलंब का रिकॉर्ड बनाया। यह ट्रेन चार घंटे लेट है। शहीद एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट, जोधपुर मेल 2 घंटे 30 मिनट, दुर्गियाना 1 घंटे और हिमगिरी एक्सप्रेस 3 घंटे 40 मिनट की देरी से पहुंची। जबकि, अमृतसर से चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस वापसी में 1 घंटे 30 मिनट, साप्ताहिक साबरमती एक्सप्रेस 1 घंटे, दून एक्सप्रेस 1 घंटे, काशी विश्वनाथ 1 घंटे 15 मिनट, किसान मेल 30 मिनट और श्रमजीवी 50 मिनट की देरी से चल रही है। समय की पटरी से उतरी ट्रेनों के इंतजार में यात्री परेशान हैं। दिल्ली-कोलकाता लाइन की प्रमुख 20 ट्रेनें अभी भी बहस नहीं हो सकी हैं। जिसकी वजह से डॉउन दिशा की ट्रेनों में भीड़ बड़ी हुई है।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने रविवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल के महरौली-डासना रेलखंड में आज विकास एवं मरम्मत कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया था। जिसके कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली कई रेलगाड़ियाँ प्रभावित हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर