कोऑपरेटिव बैंक के पास मिला अज्ञात युवक का शव

हमीरपुर, 01 मार्च (हि.स.)। कस्बा सुमेरपुर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने कोऑपरेटिव बैंक के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा। शव दिखाई देने पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुमेरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और युवक की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, और स्थानीय लोग युवक की मौत के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि अज्ञात शव को माेर्चरी हाउस भेजा गया है। अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर