ट्रंप के जीतने से आहत व्यक्ति ने पूरा परिवार खत्म कर खुद भी दी जान

वाशिंगटन, 11 नवंबर (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव खत्म होने के बाद दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है। डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने से आहत मिनेसोटा राज्य के 46 वर्षीय एथंनी नेफ्यू ने अपने पूरे परिवार को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद खुद को गोली मारकर अपना भी जीवन समाप्त कर लिया।

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव में शानदार वापसी करने वाले ट्रंप के खिलाफ गाहे-बगाहे सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले एंथनी ने पत्नी, पूर्व पत्नी और दो संतानों को मौत के घाट उतारने के बाद खुदकुशी की। पुलिस को दो घरों से पांच लोगों के शव मिले हैं। पुलिस के मुताबिक एंथनी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

पुलिस के अनुसार, सबसे पहले एंथनी नेफ्यू की पूर्व पत्नी एरिन अब्रामसन (47) और उनके बेटे जैकब नेफ्यू (15) को गुरुवार को घर में मृत पाया गया। दोनों की मौत गोली लगने से हुई। डुलुथ पुलिस प्रमुख माइक सेनोवा ने बताया कि हत्याकांड को एंथनी नेफ्यू ने अंजाम दिया। जब उसके घर पुलिस पहुंची तो वहां उसकी 45 वर्षीय पत्नी कैथरीन नेफ्यू और सात वर्षीय बेटा ओलिवर नेफ्यू मृत मिला। एंथनी की लाश भी इसी घर में मिली। उसने गोली मारकर आत्महत्या की है।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि एंथनी नेफ्यू ट्रंप से नफरत करता था। वह सोशल मीडिया पर ट्रंप के खिलाफ टिप्पणी करता था। मौत से पहले भी उसने ट्रंप के खिलाफ पोस्ट साझा की। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जुलाई में एंथनी ने पोस्ट किया था कि दुनिया अब शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में नहीं रह सकती। इसका एक बड़ा कारण धर्म है। मैं धार्मिक कट्टरपंथियों से भयभीत हूं, जो अपने गलत विश्वासों को मुझ पर और मेरे परिवार पर थोप रहे हैं। मेरे मन में चुड़ैल के रूप में सूली पर जला देने वाले या जलते क्रॉस पर सूली पर चढ़ा दिए जाने वाले विचार आते हैं। उसने एक फोटो भी साझा की थी। इसमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की फोटो थी। ट्रंप की तस्वीर पर नफरत शब्द लिखा। डेमोक्रेट नेताओं के नीचे आशा, ठीक और बढ़ो जैसे शब्द लिखे । गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ जीत दर्ज की है। वो 20 जनवरी को देश की कमान संभालेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर