जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत

बनिहाल, 12 फरवरी (हि.स.)। रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक कार सड़क से फिसलकर पास की गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर जा रही कार जिसका पंजीकरण नंबर जेके-02बीसी 5010 था बैटरी चश्मा के पास सड़क से फिसलकर पास की गहरी खाई में जा गिरी। अधिकारी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस और सिविल क्यूआरटी रामबन स्वयंसेवकों ने बचाव अभियान शुरू किया लेकिन कार में सवार व्यक्ति मौके पर ही मृत पाया गया।

मृतक की पहचान अमित कौल पुत्र बद्रीनाथ कौल निवासी पट्टन कश्मीर कश्मीर के रूप में हुई है। वर्तमान में अमित कौल जम्मू में रह रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर