कैथल मंडी से गेहूं चोरी के आरोप में नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार

कैथल, 17 अप्रैल (हि.स.)। क्योडक़ मंडी से गेहूं के 47 कट्टे चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच चौकी क्योडक़ पुलिस के एएसआई बलजीत सिंह की टीम द्वारा करते हुए सीवन निवासी 15 वर्षीय किशोर को निरुद्ध करने के अतिरिक्त आरोपी गांव गढ़ी निवासी वकील व जखोली अड्डा कैथल निवासी अमन को गिरफ्तार किया गया है। हुड्डा सेक्टर 19 कैथल निवासी राजपाल की शिकायत अनुसार 14 अप्रैल को अनाज मंडी क्योडक़ में स्थित दुकान के पास तंबू से 47 कट्टे गेहूं अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 40 कट्टे गेहूं बरामद कर लिए गए। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर