उपराज्यपाल ने पंथा चौक स्थित श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के कार्यालय, यात्री निवास का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- May 05, 2025

श्रीनगर 05 मई (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पंथा चौक, श्रीनगर में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के कार्यालय और यात्री निवास के चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उपराज्यपाल ने कार्य की प्रगति का पता लगाया और परियोजना को समय पर पूरा करने पर जोर दिया। उन्हें बताया गया कि चार मंजिलों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और बाकी दो मंजिलों का निर्माण जून महीने के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
उपराज्यपाल ने अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए चिन्हित कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उपराज्यपाल के साथ उनके प्रधान सचिव और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मंदीप के. भंडारी, कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी, श्रीनगर के उपायुक्त डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट्ट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह